Friday , August 8 2025 7:01 PM
Home / News / ‘हे भगवान, नहीं…’ खुद ही अपनी मौत को कैमरे पर किया रिकॉर्ड, जब बिना पैराशूट के ही प्लेन से कूद गया शख्स

‘हे भगवान, नहीं…’ खुद ही अपनी मौत को कैमरे पर किया रिकॉर्ड, जब बिना पैराशूट के ही प्लेन से कूद गया शख्स


स्काइडाइव की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है लेकिइस इनदिनों स्काइडाइव का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आय़ा है। जिसमें एक शख्स स्काइडाइव करने से पहले पैराशूट पहनना ही भूल गया और बिना पैराशूट के ही प्लेन से छलांग लगा दी। ऐसे में उसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें मौत से पहले उसके आखिरी शब्द भी कैद हुए। हालांकि घटना अप्रैल 1988 की है और शख्स का नाम 35 साल के इवान मैकगायर के साथ ह हादसा हुआ।
35 साल के इवान ने प्लेन से छलांग लगाई. लेकिन उन्हें कूदने के बाद याद आया कि वो पैराशूट लेना ही भूल गए हैं। इचना ही नहीं उस वक्त वो कैमरे पर सब रिकॉर्ड कर रहे थे। इस हादसे से पहले इवान करीब 800 बार सफलतापूर्वक स्कायडाइविंग कर चुके थे जिससे उन्हें पहले लगा कि वो पैराशूट लेकर आए हैं। लेकिन जब उन्होंने छलांग लगाई तब पता चला कि वह पैराशूट पहनना भूल गए हैं, तो काफी डर गए। धरती के करीब आते आते उनके मुंह से निकले आखिरी शब्द थे- ‘हे भगवान, नहीं.’ बाद में उनका शव उस एयर फील्ड से लगभग डेढ़ मील दूर जंगल में पाया गया, जहां से उन्होंने उड़ान भरी थी. इसके बाद मामले की जांच की गई।
पायलट मार्क लुमैन के अनुसार, इवान का पैराशूट चेक किया था। FAA इंस्पेक्टर वाल्टर बिग्सबी ने कहा, ‘ऐसा नियम है कि जब तक पायलट पैराशूट चेक न करे, कोई छलांग नहीं लगा सकता.’ पैराशूट सेंटर के मालिक की पत्नी नैंसी फयार्ड ने कहा, ‘किसी को इस बारे में पता नहीं था कि वो प्लेन से बिना पैराशूट के कूदे हैं।