Sunday , January 19 2025 12:34 PM
Home / News / India / कश्मीर मुद्दे पर पाक को मिला OIC का साथ, कहा- कश्मीर भारत का अंदरुनी मामला नहीं

कश्मीर मुद्दे पर पाक को मिला OIC का साथ, कहा- कश्मीर भारत का अंदरुनी मामला नहीं

8
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के दौरे पर ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) के सेक्रेटरी जनरल अयाद अमीन मदनी ने शनिवार को नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज से बातचीत के दौरान कहा कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला नहीं है और इस मामले में इंटरनेशनल कम्युनिटी को दखल देने की जरूरत है । बता दें कि ओआईसी इस्लामिक देशों का सबसे बड़ा संगठन है और इसके 57 सदस्य हैं ।

ट्वीटर संदेश में नफीस जकरिया ने बताई ये बात
ऊधर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने ट्वीट कर बताया कि ओआईसी के सेक्रेटरी जनरल ने कहा है कि ‘कश्मीर भारत का आंतरिक मामला नहीं है बल्कि मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन का अंतरराष्ट्रीय मसला है ।’ इस्लामाबाद में चल रही प्रेस कांफ्रेस के दौरान अमीन ने कश्मीर मुद्दे पर वहां के लोगों को खुद फैसला लेने की पूरी हिमायत करने का भी एलान किया और संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के मुताबिक इसका हल निकालने पर जोर दिया ।

कश्मीर के बिगड़ते हालात पर जताई चिंता
अजीज से मुलाकात के बाद मदनी ने कश्मीर के बिगड़ते हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कश्मीर में रेफरेंडम होना चाहिए । भारत की तरफ इशारा करते हुए मदनी ने कहा- आखिर कोई वहां रेफरेंडम से क्यों डर रहा है। बता दें कि भारत हमेशा से ही कश्मीर में रेफरेंडम की बात से इंकार करता रहा है । अजीज के मुताबिक सितंबर में ओआईसी में मौजूद कश्मीर ग्रुप, न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र की बैठक के दौरान इस मामले पर विचार किया जाएगा । बता दें कि पिछले 40 दिनों से भारत प्रशासित कश्मीर में कर्फ्यू लागू है और हाल में हुई हिंसा में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई हैं और सैकड़ों घायल हुए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *