
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट में डेब्यू किया। उन्होंने पहली ही पारी में टॉम लैथम और रॉस टेलर सहित 4 बल्लेबजों को आउट किया और खुशी-खुशी मैदान से लौटे, लेकिन कुछ ही देर में सारी खुशियों पर पानी फिर गया। अब उन पर अगले टेस्ट में टीम से बाहर होने का खतरा है। दरअसल, उनके पुराने अश्लील ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे और फैंस कड़े शब्दों में उन्हें लताड़ने लगे।
उनके ट्वीट पर पूर्व क्रिकेटर भी नाराज हैं। नासिर हुसैन ने तो यहां तक कहा कि आप जो भी सोशल मीडिया पर लिखते हैं वह प्रेस कॉन्फ्रेंस की तरह होता है। रॉबिन्सन के ये सभी पोस्ट 2012-13 में लिंगभेद और नस्लवाद से जुड़े हुए हैं। हालांकि, रॉबिन्सन ने बाद में एक किशोर के रूप में लिखी गई इन पोस्ट के लिए माफी मांगी है। रॉबिन्सन ने कहा कि उन्होंने ये ट्वीट तब किए थे जब वह अपनी जिंदगी के बुरे दौर से गुजर रहे थे क्योंकि इंग्लिश काउंटी यार्कशर ने उन्हें किशोरावस्था में बाहर कर दिया था।
दूसरी ओर, इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच ग्राहम थोर्प का कहना है कि ओली रॉबिन्सन के लिंगभेद और नस्लवाद से जुड़ी पुरानी पोस्ट के चर्चा में आने के बाद क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों को चुनने से पहले सोशल मीडिया के उनके इतिहास की समीक्षा कर सकता है।
उन्होंने बीबीसी से कहा, ‘यह स्पष्ट रूप से ऐसा मामला है जिस पर गौर करने की आवश्यकता है ताकि कल जैसी नौबत फिर नहीं आए।’ थोर्प ने कहा कि यह तेज गेंदबाज अपनी गलती से वाकिफ था और उसने ड्रेसिंग रूम में भी अपने कृत्य के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा, ‘अपने ड्रेसिंग रूम में हमें उसका समर्थन करना था। कल का दिन उसके लिए काफी मुश्किल भरा था। उसने ड्रेसिंग रूम में माफी मांगी और दुनिया से माफी मांगी। इस नजरिए से यह उसके लिए बहुत मुश्किल था लेकिन वह जानता था कि उसने गलती की है।’
Home / News / Ollie Robinson Tweets Viral: डेब्यू मैच में धमाल करने वाले ओली रॉबिन्सन अगले मैच में टीम से किए जाएंगे बाहर? अश्लील ट्विटर पोस्ट वायरल
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website