
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ ने अपनी रिलीज के 13 साल पूरे कर लिए हैं। साल 2007 में 9 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म को फराह खान ने डायरेक्ट किया था। ‘ओम शांति ओम’ के 13 साल पूरे होने के मौके पर फिल्म पप्पू मास्टर का रोल करने वाले ऐक्टर श्रेयस तलपड़े ने शूटिंग के दिनों याद करते हुए एक किस्सा बताया है।
शूटिंग सेट पर देर से पहुंचे थे श्रेयस तलपड़े : मुंबई मिरर के साथ बात करते हुए श्रेयस तलपड़े ने कहा कि फिल्म ‘ओम शांति ओम’ उनके लिए बहुत खास है क्योंकि शाहरुख खान और फराह खान के साथ यह उनका पहला प्रॉजेक्ट था। उन्होंने फिल्म सेट पर हुई एक घटना को याद करते हुए बताया कि जब शाहरुख खान को पूरी टीम से माफी मांगनी पड़ी थी। दरअसल, वह शूटिंग के पहले दिन देर से आए थे। जिसके बाद फराह खान उनसे नाराज हो गई थीं। फराह ने शाहरुख को डांट लगाई और कहा कि वह निराश हैं क्योंकि उन्होंने सभी को इंतजार कराया। इसके बाद ऐक्टर ने उनके सहित पूरी टीम से माफी मांगी।
मेकअप रूम में आकर शाहरुख खान ने कही थी ये बात : श्रेयस तलपड़े ने आगे कहा, ‘मुझे याद है कि शाहरुख खान मेरे मेकअप रूम में आए और कहा कि उन्हें बेहद खेद है। उन्होंने कहा था कि कल तुम सभी लोग 10 बजे ही आना। और अगले दिन सुबह 8 बजे के बजाय मैं सुबह 9 बजे आऊंगा और फिर हम शूटिंग करेंगे।’
श्रेयस तलपड़े बोले- शूटिंग सेट मनाया मेरा जन्मदिन : श्रेयस तलपड़े ने शूटिंग के दौरान का एक किस्सा बताया कि जब पूरी टीम का पता चला था कि अगले दिन उनका जन्मदिन है तो उन्होंने मेरे मेकअप रूम को गुब्बारों और रिबन से सजाया था। उन्होंने कहा कि उन्हें याद है कि उन्होंने पूरी टीम के साथ केक काटा था और यह उनके लिए सबसे खास जन्मदिन था।
Home / Entertainment / Bollywood / Om Shanti Om: जब शाहरुख को मांगनी पड़ी थी पूरी टीम से माफी, श्रेयस तलपड़े ने बताया किस्सा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website