Tuesday , July 1 2025 4:52 PM
Home / Entertainment / Bollywood / OMG! फिल्म फन्ने खान को बनाने में लगे 10 साल

OMG! फिल्म फन्ने खान को बनाने में लगे 10 साल


बॉलीवुड फिल्मकार राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव को लेकर फिल्म फन्ने खान बनाई है। राकेश ओम प्रकाश मेहरा का कहना है कि उन्हें फन्ने खान को बनाने में दस साल लग गए। मेहरा ने बताया कि फिल्म फन्ने खान को बनाने का आईडिया उन्हें एक दशक पहले आया था। उन्हें बेल्जियम की एक फिल्म से इसे बनाने की प्रेरणा मिली थी। जिसके बाद उन्होंने उस फिल्म का ऑफिशियल रीमेक बनाने के लिए बेल्जियम की उस फिल्म के निर्माता से फिल्म के राइट्य भी मांगे, लेकिन शुरू में उन्हें इसमें दिक्कत हुई क्योंकि यह फिल्म ऑस्कर के टॉप फाइव में पहुंचने के कारण इस फिल्म के निर्माता को बहुत ही प्रिय थी।
वह इस बात को लेकर दुविधा में थे कि यदि राइट्स दे दिए तो पता नहीं राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ कैसा ट्रीटमेंट करेंगेृ। राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने इस बीच फिल्म का एक सेट लगाकर कुछ दिनों तक फिल्म की शूटिंग भी की जिससे निर्माता को यह विश्वास हो सके कि वह इस फिल्म को वाकई बहुत गंभीरता के साथ बनाना चाहते हैं। उन्हें यह करने में कई वर्ष लगे लेकिन बाद में फिल्म के निर्माता को यह बात समझ में आई कि वाकई राकेश ओमप्रकाश मेहरा इस फिल्म के साथ पूरा न्याय कर पाएंगे। तब जाकर निर्माता ने राइट्स दे दिए। यह फिल्म 03 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।