मुंबई: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने अपने दम पर पहचान बनायी है। अनुष्का ने वर्ष 2008 में प्रदर्शित फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से बॉलीवुड में कदम रखा था। इससे पहले अनुष्का ने मॉडलिंग में हाथ आजमाया। अनुष्का का मानना है कि उन्होंने बॉलीवुड में अपनी छवि खुद बनाई है और इस पर उन्हें गर्व है।
अनुष्का ने कहा, एक कलाकार के तौर पर मेरा मानना है कि मुझे यह जीवन मिला है और इसे बेहतर से बेहतर बनाना है। इस सफलता के लिए मैं आभारी हूं। मैंने अपने दम पर पहचान बनाई है और इस पर मुझे गर्व है।
बॉलीवुड में किसी प्रकार के बदलाव के बारे में पूछे जाने पर अनुष्का ने कहा, मुझे लगता है कि विश्व में कुछ चीजें बदल रही हैं। दस साल पहले आपको फिल्मों के सेट पर उतनी लड़कियां देखने को नहीं मिलती थीं, जितनी अब हैं। अब किसी भी विभाग में देख लीजिए, महिलाएं अच्छा काम कर रही हैं।