Wednesday , November 19 2025 9:37 AM
Home / Entertainment / Bollywood / 26 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर होगा महाभारत, कमल हासन भी कूदे

26 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर होगा महाभारत, कमल हासन भी कूदे


मुंबईः रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 2.0 की रिलीज डेट निर्माताओं ने एक बार फिर आगे खिसका ली है। यह अक्षय कुमार के लिए राहत की सांस थी क्योंकि उनकी फिल्म पैडमैन भी 26 जनवरी 2018 को रिलीज हो रही है। एक्टर की पत्नी ट्विंकल खन्ना पैडमैन के जरिए प्रोड्यूसर के तौर पर अपनी एक नई पारी शुरु कर रही हैं। 2.0 के पीछे हटने का फायदा अक्की की फिल्म को मिलने वाला था लेकिन उनकी इस खुशी की उम्र छोटी निकली। अब कमल हासन अपनी फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज कर रहे हैं।

अब बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की फिल्म कमल हासन से टकराएगी। एक खबर के अनुसार कमल ने विश्वरुपम 2 की शूटिंग लगभग पूरी कर ली है और बाकी बचे हुए शूट को भी आने वाले दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। जिसके अनुसार हो सकता है कि हासन 26 जनवरी को फिल्म रिलीज करेंगे।

दरअसल, उनकी फिल्म पैडमैन भी 26 जनवरी को रिलीज हो रही है। इससे पहले अक्षय की फिल्म उनकी ही दूसरी फिल्म 2.0 से टकरा रही थी, लेकिन 2.0 की रिलीज आगे बढ़ने से अक्षय राहत महसूस कर रहे थे, लेकिन अब कमल हासन ने विश्वरूपम की घोषणा कर फिर राह मुश्किल कर दी।