Wednesday , September 18 2024 6:18 AM
Home / Entertainment / Bollywood / …इस क्रिकेटर पर आया हीरोइन सुष्मिता सेन का दिल, किया प्यार का इज़हार

…इस क्रिकेटर पर आया हीरोइन सुष्मिता सेन का दिल, किया प्यार का इज़हार


मुंबईः भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पर इन दिनों बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री सुष्मिता सेन पर फ़िदा हो गई हैं। चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गये मैच में हार्दिक ने शानदार पारी खेल कर सभी का दिल जीत लिया। हार्दिक ने 43 गेंदों में 76 रनों की आक्रामक पारी खेली थी जिसमें उन्होंने तीन छक्के भी लगाए थे। जिसके बाद उन पर अभिनेत्रियों का दिल आ गया।
रातों रात उनकी फैन फॉलोइंग इतनी बढ़ गई कि बॉलीवुड की एक हसीना भी उन्हें दिल दे बैठी है। यह हसीना कोई और नहीं बल्कि इंडस्ट्री के खूबसूरत चेहरों में से एक सुष्मिता सेन हैं। सुष्मिता हार्दिक की बैटिंग पर इस कदर फिदा हुईं कि ट्विटर पर उनके लिए एक स्पेशल मैसेज लिख डाला।
उन्होंने लिखा, “मुझे इंडियन यंग प्लेयर्स कि एनर्जी काफी अच्छी लगी। पांड्या का 6-6-6 देखना काफी मजेदार एक्सपीरिंयस रहा। मैं उन्हें सेंचुरी मारते देखना चाहती थी। आई लव यू पांड्या वेल प्लेड”।