Friday , November 15 2024 1:37 PM
Home / News / सोशल मीडिया पर इस देश ने लगाया टैक्स, प्रतिदिन देने होंगे 66 रुपये!

सोशल मीडिया पर इस देश ने लगाया टैक्स, प्रतिदिन देने होंगे 66 रुपये!


अफ्रीकी देश युगांडा की सरकार ने सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग पर बड़ा फैसला लिया है। युगांडा में सोशल मीडिया वेबसाइट्स के इस्तेमाल पर सरकार ने टैक्स लगा दिया गया है। टैक्स के कारण लाखों लोगों ने इंटरनेट का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है। दुनिया के किसी भी देश में ऐसा शायद पहली बार ही हुआ है।

विपक्षी दलों और आम लोगों का कहना है कि सरकार ने फ्री स्पीच को रोकने और अपनी निंदा पर लगाम कसने के लिए यह कदम उठाया है।

फेसबुक सहित 60 सोशल साइट्स टैक्स के दायरे में
युगांडा सरकार ने फेसबुक समेत 60 सोशल मीडिया साइट्स के इस्तेमाल पर प्रतिदिन 100 सेंट (66 रुपये) का टैक्स लगाया है। प्रेजिडेंट योवेरी मुसेवेनी ने गॉसिप पर रोक लगाने की बात कहते हुए ऐसे टैक्स का प्रस्ताव जुलाई में पेश किया था। इस टैक्स के दायरे में फेसबुक, वॉट्सऐप और ट्विटर समेत 60 सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स हैं। इसके चलते करीब 25 लाख लोगों ने इंटरनेट का इस्तेमाल बंद कर दिया है।

12 लाख लोग टैक्स चुकाकर कर रहे साइट्स का उपयोग
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक अब भी देश के 12 लाख लोग ऐसे हैं, जो फीस चुकाकर भी सोशल मीडिया साइट्स का यूज कर रहे हैं। सरकार की इस कार्रवाई के चलते देश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं। यही नहीं इस तरह के बैन ने इकॉनमी को भी करारा झटका दिया है और काम की कमी के चलते कई कंपनियों ने अपने स्टाफ में कमी भी की है।