
फिजी में उष्णकटिबंधीय तूफान सराय के कारण एक 18 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। फिजी के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दफ्तर ने बताया कि देशभर सराय के कारण 2500 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। आपदा प्रबंधन दफ्तर ने कहा, ‘‘एक 18 वर्षीय छात्र की शनिवार को अपराह्न में कदावू में बैदमुदामू नदी में डूबने से मौत हो गयी।
वह दोस्तों के साथ तैर के दौरान नदी की तेज धारा में बह गया।” वहीं पेड़ गिरने के कारण राजधानी सूवा में एक व्यक्ति घायल हो गया, जबक नैटसिरी प्रांत में एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना है, जबकि देशभर में 2,538 लोग 70 शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं। देश के निचले इलाकों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गयी है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website