Monday , December 22 2025 5:46 PM
Home / News / एक गलतफहमी हजारों लोगों में मची भगदड़ पर सच था कुछ और..

एक गलतफहमी हजारों लोगों में मची भगदड़ पर सच था कुछ और..


न्यूयॉर्कः न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में ग्लोबल सिटिजन फेस्टिवल में कुछ समय के लिए अफरातफरी मच गई। दरअसल, शनिवार को म्यूजिक शो के दौरान एक पुलिस बैरियर गिर गया, जिसे लोगों ने गोली की आवाज समझ ली और घबराहट में इधर-उधर भागने लगे। पार्क के ग्रेट लॉन में 60,000 लोग जमाh थे।
इस कार्यक्रम में लोगों ने न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो और रिपब्लिकन सिनेटर जेफ फ्लैक के साथ ही गायक जैनेट जेक्सन और जॉन लिजेंड को सुना। करीब रात के आठ बजे एक पुलिस बैरियर गिर गया। इसका इस्तेमाल भीड़ को संतुलित करने में किया जा रहा था। इसे गोली की आवाज सुनकर भीड़ में घबराहट पैदा हो गई। बाद में पुलिस और मंच पर जुटे हस्तियों ने भीड़ को शांत कराया।