
लंदनः एक केले का दाम आप कितना लगा सकते हैं। 20 रुपए, 50 रुपए, 200 रुपए लेकिन आपको जनाकर हैरानी होगी कि एक केले का दाम 87 हजार है। आप भी चौंक गए ना सुनकर ऐसा कैसे हो सकता है। लेकिन ये सच है। ऐसा ही कुछ ब्रिटेन के नॉटिंघम की एक महिला के साथ हुआ।
बॉबी गॉर्डन नाम की इस महिला ने ब्रिटेन स्थित सुपरमार्केट चेन से ऑनलाइन खरीददारी की थी। महिला ने ऑर्डर किया था तो सामान का बिल 100 पाउंड से भी कम था, लेकिन जब सामान उनके घर डिलिवर किया गया तो उनके होश उड़ गए। इस केले का दाम 930.11 पाउंड यानी करीब 87,000 रुपये का बिल सामने आया था। जिसकी कीमत ऐसे 11 पेंस है। इस बिल की फोटो बॉबी ने सोशल मीडिया ट्विटर पोस्ट की। ट्वीट में उन्होंने कंपनी के खिलाफ शिकायत की थी। उन्होंने एक-एक सामान के वजन और उसपर आए बिल का ब्योरा शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मुझे ऑनलाइन खरीदा सामान मिला। एक केले के लिए मुझसे 930.11 चार्ज किए गए? ‘ इस ट्वीट के बाद सुपरमार्केट वालों ने महिला से माफी मांगी है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website