Thursday , December 25 2025 8:51 AM
Home / News / पाकिस्‍तान सीमा चौकी पर कब्‍जा करने वाले तालिबान आंतिकयों की खुली किस्‍मत, 3 अरब रुपए लगे हाथ

पाकिस्‍तान सीमा चौकी पर कब्‍जा करने वाले तालिबान आंतिकयों की खुली किस्‍मत, 3 अरब रुपए लगे हाथ


अफगानिस्तान से विदेशी सैनिकों की बीच तालिबान ने देश के कई जिलों पर अपना कब्जा कर लिया है। लेकिन पाकिस्‍तान से सटे अफगानिस्‍तान के कंधार प्रांत के स्पिन बोल्‍डाक इलाके में बनी सीमा चौकी पर कब्‍जा वाले तालिबान आतंकियों के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उनकी किस्मत ही पलट गई और वे खुशी से झूम उठे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्पिन बोल्‍डाक सीमा चौकी पर कब्‍जा करने वाले तालिबान आतंकियों के हाथ तीन अरब रुपए का खजाना लगा है। ये पैसा अफगान सेना छोड़कर भाग गई थी जिस पर अब तालिबान आतंकियों का कब्‍जा हो गया है। तालिबान ने एक बयान जारी करके इस पैसे के मिलने की पुष्टि की है। पाकिस्‍तानी टीवी चैनल जिओ न्‍यूज के अनुसार अफगानिस्‍तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद से तालिबान आतंकी लगातार भीषण हमले कर रहे हैं। तालिबान प्रवक्‍ता सुहैल शाहीन का दावा है कि देश के 85 फीसदी इलाके पर अब तालिबान का शासन हो गया है।
बुधवार को तालिबान ने स्पिन बोल्‍डाक में बनी सीमा चौकी पर कब्‍जा कर लिया। तालिबान की कोशिश है कि दूसरे देशों से लगी सारी सीमा चौकियों पर कब्‍जा कर लिया जाए ताकि सीमा व्‍यापार से होने वाली कमाई पर कब्‍जा किया जा सके। तालिबान के प्रवक्‍ता जबिउल्‍लाह मुजाहिद ने कहा, ‘तालिबान ने सीमा पर कंधार प्रांत में बसे कस्‍बे वेश पर कब्‍जा कर लिया है। इस स्पिन बोल्‍डाक और चमन तथा कंधार के बीच स्थित महत्‍वपूर्ण सड़क पर कब्‍जा होने के बाद वहां का कस्‍टम विभाग भी तालिबान के कब्‍जे में आ गया है।’ पाकिस्‍तान के सुरक्षा बलों ने भी तालिबानी कब्‍जे की पुष्टि की है।