
भारत ने हैती में फंसे अपने देश के नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए एक ऑपरेशन शुरू किया है। इस ऑपरेशन का नाम इंद्रावती रखा गया है। इसके तहत हैती में मौजूद भारतीयों को पड़ोसी देश डोमेनिकन रिपब्लिक ले जाया जाएगा। हैती इस वक्त गंभीर हिंसा की चपेट में है।
भारत ने हिंसा प्रभावित हैती में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपेरशन इंद्रावती शुरू कर दिया है। इस ऑपरेशन के तहत गुरुवार को 12 भारतीयों को हैती से सुरक्षित निकाला गया है। इस ऑपरेशन की जानकारी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर दिया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार विदेशों में अपने नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने ऑपरेशन इंद्रावती में भारत की मदद करने के लिए हैती के पड़ोसी देश डोमिनिकन रिपब्लिक को धन्यवाद भी दिया है।
जबरदस्त हिंसा की चपेट में हैती – कैरेबियाई देश हैती महीनों से हिंसा की चपेट में है। कुछ दिनों पहले ही हथियारबंद गैंग के समूहों ने देश की राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस में पुलिस स्टेशन, जेल और अन्य स्थानों पर हमला कर शहर को व्यवस्था को हिला दिया था। हैती के हालात इतने खराब हैं कि अमेरिका ने अपने दूतावास से कर्मचारियों को एयरलिफ्ट करके बाहर निकाला। इतना ही नहीं, विद्रोहियों के बढ़ते दबाव के कारण हैती के प्रधानमंत्री एरिएल हेनरी को इस्तीफा देना पड़ा है। ऐसी भी रिपोर्ट है कि अमेरिका हैती में अपनी सेना भेजने पर विचार कर रहा है।
लगातार बिगड़ रहे हैती के हालात – प्रधानमंत्री एरिएल हेनरी के इस्तीफे के बाद भी हैती में शांति और स्थिरता दिखाई नहीं दे रही। दावा किया जा रहा है कि हैती के 80 फीसदी इलाकों पर सरकार विरोधी गैंगों का कब्जा है। ये गैंग अपने-अपने लीडर को देश का अगला प्रमुख घोषित करने का प्रयास भी कर रहे हैं। हालांकि ये सभी गैंग इस बात पर एकमत है कि अगर हैती में कोई विदेशी सेना आती है तो उसका एक साथ मुकाबला किया जाएगा। हैती की राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस को इस वक्त दुनिया का सबसे खतरनाक शहर माना जा रहा है। सड़कों पर गैंगों का कब्जा है। पुलिस और प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं बची है।
Home / News / हैती में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन इंद्रावती शुरू, भारत का मददगार बना यह देश
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website