ऑस्कर। हॉलीवुड का सबसे प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार है। अगले साल 2 मार्च को आयोजित होने वाले एकेडमी अवॉर्ड में इस बार कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे। ये बदलाव इंटरनेशनल फीचर फिल्मों की कैटेगरी, बेस्ट ऑरिजनल स्कोर कैटेगरी में हुए हैं। इसके अलावा अब फिल्मों को कम से कम एक हफ्ते तक स्क्रीन पर प्रदर्शित होना होगा, तब जाकर वो सिनेमाघरों के मानकों पर खरी उतर पाएंगी। इसके साथ ही एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) के 97वें संस्करण में दो पुरस्कारों के नाम भी बदले गए हैं। जानिए पूरी डिटेल।
हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, ट्रेडिशनल मूवी थिएटर्स को बढ़ावा देने के लिए Oscars ने फिल्मों के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (गुणवत्ता) को रिवाइज्ड (संशोधित) किया है। अब से फिल्मों को लॉस एंजिल्स काउंटी सहित चुने हुए मेट्रोपोलिटन एरिया (घनी आबादी वाले शहर) जैसे न्यूयॉर्क, बे एरिया, शिकागो, अटलांटा में कम से कम एक हफ्ते तक रन (प्रदर्शित) होना पड़ेगा। इसके अलावा फिल्मों को कई अमेरिकी बाजारों और इंटरनेशनल एरिया में थिएटर स्टैंडर्स को पूरा करना होगा।
Home / Entertainment / ऑस्कर 2025: एकेडमी ने किए कई बड़े बदलाव, म्यूजिक कंपोजर्स को हुआ फायदा, दो अवॉर्ड के बदले गए नाम