Wednesday , October 15 2025 3:24 AM
Home / Entertainment / ‘ऑस्कर बेबी’ ने कर ली ख़ुदकुशी, घर में मिली लाश

‘ऑस्कर बेबी’ ने कर ली ख़ुदकुशी, घर में मिली लाश


28 साल पहले आई हॉलीवुड फिल्म घोस्टबस्टर 2 में बाल कलाकार की भूमिका निभाकर मशहूर हुए हेनरी ड्यूशेनड्रॉफ की मौत की खबर है। उनका शव उन्हीं के घर से मिला है। बताया जा रहा है कि उन्होंने गले में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

हेनरी हंक ड्यूशेनड्रॉफ, ऑस्कर बेबी के नाम से फेमस थे। समाचार एजेंसी आईएएनएस ने विदेशी मीडिया के हवाले से बताया है कि 29 साल हेनरी को उनके भाई विलियम ने मृत अवस्था में पाया। हेनरी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अमरीका के इस्कोंडिडो शहर के एक अपार्टमेंट में रहते थे। यहीं उन्होंने गले में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। हेनरी लम्बे समय से डिप्रेशन के शिकार रहे हैं और 2008 में पता चला कि वो schizophrenia जैसी गंभीर मानसिक बीमारी का शिकार हैं।

जाने माने अमरीकी सिंगर जॉन डेनेवर के भतीजे हेनरी इसी साल आई घोस्टबस्टर्स की एक डाक्यूमेंटरी “Cleanin’ Up the Town: Remembering Ghostbusters” में नज़र आये थे।