
फिल्म फेम स्टार,ऑस्कर विनर और फ्लैश डांस के टाइटल साॅन्ग की सिंगर आइरीन कारा अब हमारे बीच नहीं रहीं। उन्होंने 63 की उम्र में अंतिम सांस ली। एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस के प्रकाशक ने उनकी मृत्यु की घोषणा की। उन्होंने कहा आइरीन कारा का फ्लोरिडा में उनके घर पर निधन हो गया, लेकिन इसकी वजह फिलहाल पता नहीं है। Bollywood Tadka
1959 में ब्रोंक्स, न्यूयॉर्क शहर में जन्मी कारा पांच बच्चों में सबसे छोटी थीं। उन्होंने स्पेनिश भाषा के टीवी से अपना करियर शुरू किया था। उनके पिता प्यूर्टो रिकान और उनकी मां क्यूबा-अमेरिकी थीं। उन्हें फ्लैशडांस… व्हाट ए फीलिंग के सह-लेखन और गायन के लिए जाना जाता है।
इसके के लिए उन्होंने ऑस्कर और ग्रैमी अवॉर्ड जीते थे। आइरीन कारा ने बाद में क्लिंट ईस्टवुड और टैटम ओ’नील के साथ फिल्मों में एक्टिंग की।
आइरीन कारा को 1980 में प्रसिद्धि तब मिली जब उन्हें कोको हर्नांडेज की भूमिका निभाने का मौका मिला और फिल्म ‘फेम’ का टाइटल ट्रैक गाया। आइरीन कारा ‘फेम’ में मुख्य किरदार कोको हर्नांडेज के रूप में दिखाई दी थीं, जो 1980 में रिलीज हुई थी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website