हॉलीवुड मूवी ‘बार्बी’ ने पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर खूब तबाही मचाई। इसने ग्लोबल लेवल पर 8 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई की। हर तरफ इसकी चर्चा हुई। यहां तक कि दो गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी झटके। हालांकि, लोगों को तब बहुत हैरानी हुई, जब ऑस्कर में इसे बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में जगह नहीं मिली। अब डायरेक्टर ग्रेटा गेरविग ने इसको लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
ग्रेटा गेरविग ने कहा, ‘निश्चित रूप से मैं इसे मार्गोट (रॉबी) के लिए चाहती थी, लेकिन मुझे खुशी है कि हम सभी वहां एक साथ हैं। एक दोस्त की मां ने मुझसे कहा, ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि तुम नॉमिनेटेड नहीं हो।’ लेकिन मैंने कहा, ‘लेकिन मैंने किया। मुझे ऑस्कर नॉमिनेशन मिला।’ फिर उन्होंने कहा, ‘ओह, ये आपके लिए शानदार है।’ मैंने बोला, ‘मुझे पता है।’
Home / Entertainment / ऑस्कर 2024: ‘बार्बी’ की ग्रेटा गेरविग ने तोड़ी चुप्पी, बेस्ट डायरेक्टर का नहीं मिला नॉमिनेशन, इसलिए भी हुई तकलीफ