ऑस्कर 2024 का हर किसी को इंतजार है। इस बार ये इंडिया में 11 मार्च की सुबह लाइव देख सकेंगे। तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं और अब एकेडमी अवॉर्ड्स की तरफ से पहले राउंड के प्रेजेंटर का ऐलान हो गया है। कहा जा रहा है कि जल्द ही दूसरे राउंड की भी अनाउंसमेंट होगी।
ऑस्कर 2024 का सभी को बेसब्री से इंतजार है और सबसे ज्यादा इंतजार वो कर रहे हैं, जो इस साल किसी ना किसी कैटेगरी में एकेडमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए हैं। बस 13 दिन बचे हैं। सेरेमनी के लिए जोरशोर से तैयारी चल रही है। 27 फरवरी को इस साल के प्रेजेंटर के नाम अनाउंस कर दिए गए, जिसमें ना दीपिका पादुकोण का नाम शामिल है और ना ही प्रियंका चोपड़ा का। इस बार होस्ट के रूप में जिमी किमेल की भी तीन साल बाद वापसी हुई है। आइये आपको बताते हैं कि इस साल ऑस्कर प्रेजेंट करने का किस सिलेब्रिटी को मौका मिलेगा।
मालूम हो कि पिछले साल ऑस्कर में Deepika Padukone प्रेजेंटर बनी थीं। उन्होंने एसएस राजामौली की फिल्म RRR का इंट्रोडक्शन दिया था। उनकी स्पीच सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। इस फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था। वहीं, साल 2016 में प्रियंका चोपड़ा को प्रेजेंटर के रूप में चुना गया था।
Home / Entertainment / ऑस्कर 2024: ना दीपिका, ना प्रियंका, पहले राउंड में ये स्टार्स बने प्रेजेंटर, 3 साल बाद होस्ट जिमी किमेल की वापसी