Sunday , August 3 2025 11:36 AM
Home / Entertainment / आठ साल बाद लौटा हम सब का दुलारा पो, पलट गई है पूरी कहानी, रिलीज डेट से लेकर ट्रेलर तक जानिए सब

आठ साल बाद लौटा हम सब का दुलारा पो, पलट गई है पूरी कहानी, रिलीज डेट से लेकर ट्रेलर तक जानिए सब


हम सभी का दुलारा, हमारा दिलेर फाइटर ‘पो’ लौट आया है। साल 2008 में शुरू हुई ‘कुंग फू पांडा’ की कहानी अब अपनी चौथी किस्‍त तक पहुंच गई है। फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्‍म 2016 में रिलीज हुई थी और अब 8 साल के इंतजार के बाद 2024 में हम एक बार फिर पर्दे पर पो को धमाल मचाते हुए देखेंगे। मेकर्स ने ‘कुंग फू पांडा 4’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसमें हमें ताई लुंग की भी वापसी दिखी है। इस नई फिल्म का पहला ट्रेलर जोखिम भरा तो है ही, इसमें कई ऐसे सीन हैं, जिसमें रीयूनियन है। जाहिर है, ऐसे में पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। मेकर्स ने इसके साथ ही फिल्‍म की रिलीज की तारीख का भी खुलासा कर दिया है। ‘कुंग फू पांडा 4’ के वॉयस कास्ट में नए एक्‍टर्स को जोड़ा गया है। फिल्‍म को माइक मिशेल डायरेक्‍ट कर रहे हैं। जबकि स्टेफनी मा स्टाइन के को-डायरेक्‍शन में पो पिंग और उसके गिरोह के कारनामे आपका दिल जीतने वाले हैं