
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंगग ने पाकिस्तान का राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर आसिफ अली जरदारी को बधाई दी है। जिनपिंग ने जरदारी को अपने बधाई संदेश में पाकिस्तान और चीन की दोस्ती को फौलाद जैसी मजबूत और ऐतिहासिक कहा। साथ ही कहा कि विश्व में आ रहे बदलावों की वजह से चीन-पाकिस्तान की दोस्ती का रणनीतिक महत्व और ज्यादा बढ़ गया है। पाकिस्तान में शनिवार को हुए चुनाव में आसिफ अली जरदारी राष्ट्रपति चुने गए हैं। राष्ट्रपति चुनाव में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता आसिफ अली जरदारी को 411 वोटों के साथ विजेता घोषित किया गया, उनके प्रतिद्वंद्वी महमूद अचकजई को 181 वोट मिले। आसिफ अली जरदारी करीब 11 साल बाद दूसरी बार पाकिस्तान के शीर्ष संवैधानिक पद पर पहुंचे हैं। आसिफ जरदारी सितंबर 2008 से 2013 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रह चुके हैं।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, आसिफ जरदारी को भेजे अपने संदेश में जिनपिंग ने कहा कि चीन और पाकिस्तान बेहतरीन पड़ोसी, दोस्त, अच्छे साझेदार और अच्छे भाई हैं। दोनों देशों की फौलाद जैसी दोस्ती इतिहास की पसंद और दोनों के लिए एक अनमोल खजाना है। जिनपिंग ने कहा, “दोनों देशों ने अपने मूल हितों और प्रमुख चिंताओं से जुड़े मुद्दों पर एक-दूसरे का समर्थन किया है। आज जबकि दुनिया तेजी से हो रहे ऐसे परिवर्तनों से गुजर रही है जो पहले कभी नहीं देखे गए। ऐसे में चीन-पाकिस्तान संबंधों का महत्व ज्यादा बढ़ गया है। चीन हमेशा ही पाकिस्तान के साथ संबंधों का सम्मान करता रहा है और भविष्य में संबंधों को घनिष्ठ करने की दिशा में जरदारी के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है।”
Home / News / हमारी दोस्ती फौलाद जैसी मजबूत… जरदारी को राष्ट्रपति बनने की बधाई देते हुए जिनपिंग की बड़ी-बड़ी बातें
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website