Thursday , August 7 2025 7:07 PM
Home / Entertainment / पॉप स्टार रिहाना के पिता कोरोनावायरस को दे रहे मात

पॉप स्टार रिहाना के पिता कोरोनावायरस को दे रहे मात


पॉप स्टार रिहाना के पिता रोनाल्ड फेंटी को कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाया गया है, लेकिन वह अपनी सुपरस्टार बेटी की मदद से बीमारी से ऊबर सके।
वेबसाइट दसनडॉटकोडॉटयूके की रिपोर्ट के अनुसार, फेंटी को अपने बारबाडोस वाले घर पर कोरोनवायरस का पॉजिटिव पाया गया था। उन्होंने आशंका जताई कि घातक कोरोनावायरस से पॉजिटिव परीक्षण और उच्च बुखार से पीड़ित होने के बाद उनकी मृत्यु न हो जाए।
उन्होंने कहा कि उनकी बेटी, जिसका असली नाम रॉबिन फेंटी है, ने घर में एक वेंटिलेटर भेजा और प्रत्येक दिन मेरा ख्याल रखती थी।

रोनाल्ड फेंटी ने कहा, “मेरी बेटी रॉबिन हर दिन मेरा ख्याल रखती थी। सच कहूं तो मुझे लगा कि इस बीमारी से मेरी मौत हो जाएगी। मुझे कहना है कि रोबिन मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, उसने मेरे लिए बहुत कुछ किया। उसने जो भी मेरे लिए किया मैं उसकी सराहना करता हूं।”

उन्होंने कहा, “मैं सभी से आग्रह करता हूं कि यह एक गंभीर स्थिति है, इससे निपटने के लिए कृपया घर पर रहें, सुरक्षित रहें।”