अगर आप मेहमानों को कुछ अलग और खास ड्रिंक सर्व करना चाहती है, तो ऐसे में आप Paan Shots बनाकर उन्हें सर्व कर सकती है। तो आइए जानते है इसे बनाने की आसान रेस्पी।
सामग्रीः
पान के पत्ते- 4-5
गुलकंद- 140 ग्राम
पान मसाला- 40 ग्राम
सौंफ- 1 टीस्पून
आइस क्रीम- 6 स्कूप
बर्फ
विधिः
1. एक ब्लैंडर में 4-5 पान के पत्ते, 140 ग्राम गुलकंद, 40 ग्राम पान मसाला, 1 टीस्पून सौंफ, 6 स्कूप आइस क्रीम और बर्फ डालकर अच्छी तरह ब्लैंड कर लें।
2. अब इस ड्रिंक को गिलास में डालें।
3. आपका पान शॉट्स बन कर तैयार है। अब आप इसे सर्व करें।