
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म ‘पैडमैन’ दर्शकों को खूब भा रही है। अक्षय की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। कामकाजी दिनों में लोग इसे देखने सिनेमाहॉल तक पहुंच रहे हैं। सैनेटरी पैड और पीरियड जैसे ऑफबीट सब्जेक्ट पर बनी इस फिल्म को समीक्षकों ने अच्छा बताया है और साथ ही सोशल मीडिया पर दर्शकों की तरफ से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
लेकिन अक्षय कुमार अपनी इस फिल्म के प्रमोशन को लगतार बनाए हुए है। इसका जीता जागता उदाहरण आज मुंबई में देखने को मिला जहां अक्षय ने pad vending मशीन लगाई। इस दौरान उनके साथ अदित्य ठाकरे भी मौजूद थे।
बता दें इस फिल्म ने रिलीज के छठें दिन यानि बुधवार को 7.05 करोड़ की कमाई की। इसके साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 6 दिनों में इस फिल्म की कमाई 59.09 करोड़ की है। ‘पैडमैन’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 2750 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। अक्षय कुमार सहित पैडमैन की पूरी स्टारकास्ट इस कमाई से बहुत खुश है। कल वैलेंटाइन डे पर अपने फैंस को अक्षय ने खास मैसेज दिया है। उन्होंने लिखा है कि ‘इस वैलेंटाइन आपकी ज़िंदगी में जो महिलाएँ हैं उनके लिए आप कैंडी, चॉकलेट और फूलों के साथ पैड देना ना भूलें।’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website