Wednesday , April 23 2025 1:12 AM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘पद्मावती’ के सेट पर हमले से दीपिका ,रणवीर और शाहिद ‘सदमे’ में

‘पद्मावती’ के सेट पर हमले से दीपिका ,रणवीर और शाहिद ‘सदमे’ में

12
इससे पहले शुक्रवार शाम को जयपुर के जयगढ़ किले में रानी पद्मावती फिल्म की शूटिंग के दौरान राजपूत समुदाय से ताल्लुक रखने वाले समूह करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए भंसाली के साथ मारपीट और सेट पर तोड़-फोड़ की। हंगामा कर रहे लोगों का आरोप है कि भंसाली ने अपनी फिल्म ‘पद्मावती’ में इतिहास के तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की है।

भंसाली पर हुए हमले पर फिल्म इंडस्ट्री ने भी कड़ा विरोध जताया है और इसे करणी सेना की गुंडागर्दी करार दिया है।

साथ ही इस घटना को भयावह, मूखर्तापूर्ण और लोकतंत्र का मजाक करार दिया। इस घटना को लेकर प्रियंका चोपड़ा, करण जौहर, अनुराग कश्यप, अनुष्का शर्मा, रिषी कपूर, फरहान अख्तर, उमंग कुमार, सुधीर मिश्रा, आलिया भट्ट, रितिक रोशन और सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने गुस्से का इजहार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *