
पाकिस्तान में मंगलवार को वायु सेना (PAF) का एक ट्रेनी जेट विमान क्रैश हो गया। दुर्घटना में दो पॉलटों की मौत हो गई । मीडिया के मुताबिक इस विमान ने मियांवाली स्थित आलम एयरबेस से उड़ान भरी थी। हालांकि पाक वायु सेना ने अभी तक इस मामले में कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है। अभी यह भी पता नहीं चल सका है कि दुर्घटना किस वजह से हुई। मृतक पॉयलटों के नाम फ्लाइंग अफसर इबाद और स्कवॉड्रन लीडर हारिस बताए जा रहे हैं।
बता दें किपिछले साल जुलाई में पाकिस्तानी सेना का एक छोटा विमान रावलपिंडी में ट्रेनिंग के दौरान क्रैश हो गया था। इस घटना में कम से कम 19 लोगों की जान गई थी। पाक वायु सेना का जो ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, उसका निर्माण चीन में हुआ था। इस विमान को F-7PG सौदे के साथ 1999 में चीन से मंगाया गया था। बीते 17 साल में अब तक कम से कम F-7PGs या FT-7PGs क्रैश हो चुके हैं। पाकिस्तान वर्तमान में 50 से ज्यादा चीन निर्मित विमानों का प्रयोग कर रहा है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website