Wednesday , December 24 2025 2:36 AM
Home / News / India / पाक सेना का दावा- LoC के पास मार गिराया ‘भारतीय ड्रोन’

पाक सेना का दावा- LoC के पास मार गिराया ‘भारतीय ड्रोन’


पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को दावा किया उसने कथित तौर पर एक भारतीय ड्रोन को नियंत्रण रेखा (LoC) के पार घुसने के दौरान मार गिराया।सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने कहा कि एक भारतीय जासूसी ड्रोन नेकरुन सेक्टर में LoCकी तरफ पाकिस्तानी सीमा में करीब 700 मीटर चला आया, जिसके बाद पाक सेना ने इसे मार गिराया।
पिछले तीन दिन में पाकिस्तानी सेना ने यह दूसरा ड्रोन मार गिराने का दावा किया है। हालांकि, भारत पहले भी पाकिस्तान के इस तरह के दावे को खारिज कर चुका है।