Tuesday , December 23 2025 2:03 AM
Home / News / पाक ने टि्वटर से की अकाउंट निलंबित करने की शिकायत

पाक ने टि्वटर से की अकाउंट निलंबित करने की शिकायत


पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि उसने कश्मीर मुद्दे पर पोस्ट करने की वजह से अकाउंट निलंबित किए जाने के बारे में टि्वटर से शिकायत की है। उल्लेखनीय है कि ट्विटर ने कश्मीर मुद्दे पर पोस्ट करने की वजह से लगभग 200 पाकिस्तानियों के अकाउंट निलंबित कर दिए हैं। माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर पाकिस्तान ने पक्षपात करने का आरोप लगाया।
हालांकि, टि्वटर ने कहा कि उसने नीतियों को विवेकपूर्ण ढंग से लागू किया और सभी उपयोगकर्ताओं के लिए निष्पक्षता सुनिश्चित की, चाहे वे किसी भी राजनीतिक मत या किसी भी देश से ताल्लुक रखते हों। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा,‘हमने टि्वटर प्रशासन के सामने मुद्दा (टि्वटर अकाउंट निलंबित किए जाने) उठाया और उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं।’ गत पांच अगस्त को भारत द्वारा जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद से पाकिस्तानी विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर प्रतिक्रिया कर रहे थे।