Tuesday , December 23 2025 6:07 AM
Home / News / पाक अदालत में आंतकी फंडिंग मामले में हाफिज सईद के खिलाफ फैसला फिलहाल टला

पाक अदालत में आंतकी फंडिंग मामले में हाफिज सईद के खिलाफ फैसला फिलहाल टला


पाकिस्तान की अदालत आतंकी फंडिंग के मामले में जमात-उद-दावा प्रमुख व मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के खिलाफ 2 मामलों में शनिवार को फैसला 11 फरवरी तक टल गया। अदालत ने इस मामले में 6 फरवरी को फैसला सुरक्षित रख लिया था। अदालत ने हाफिज सईद और उसके तीन सहयोगियों को आतंकी फंडिंग में शामिल पाया है। सरकार के आतंकवाद विरोधी सेल ने 11 दिसंबर 2019 को इनके खिलाफ अदालत में ये केस दर्ज किया था और इस पर आज 8 फरवरी को फैसला सुनाया जाना था लेकिन फिलहाल इस मामले में फैसले टाल दिया गया है।