Friday , December 26 2025 6:24 PM
Home / News / पाक पीएम शहबाज शरीफ ने की बांग्लादेशी अर्थव्यवस्था की तारीफ, बोले- अब पुरानी बातें यादकर शर्म आती है

पाक पीएम शहबाज शरीफ ने की बांग्लादेशी अर्थव्यवस्था की तारीफ, बोले- अब पुरानी बातें यादकर शर्म आती है


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने माना है कि उनसे अलग हुए बांग्लादेश ने आर्थिक तौर पर अच्छी तरक्की की है। शहबाज ने ये भी कहा कि इस बात पर शर्म महसूस होती है कि हम बांग्लादेश को अपना गरीब हिस्सा मानते थे। कराची में सिंध सीएम हाउस में बड़े कारोबारियों को संबोधित करते हुए शहबाज शरीफ ने ये बात कही। इस साल दूसरी बार अपने देश की सत्ता की बागडोर संभालने वाले शरीफ ने कहा कि मैं काफी छोटा था तो कहा जाता था कि पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) हमारे कंधों पर बोझ है। आज हम सब जानते हैं कि वह ‘बोझ’ आर्थिक पैमाने पर कहां पहुंच गया है।
अर्थव्यवस्था के संबंध में बांग्लादेश की तरक्की को स्वीकार करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि उनके देशवासी आज बांग्लादेश को देखकर शर्म महसूस करते हैं। शहबाज शरीफ ने व्यापारिक समुदाय के साथ पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को ऊपर उठाने के तरीकों पर चर्चा के समय बांग्लादेश की तरक्की का उदाहरण देते हुए ये बात कही। पाक अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, व्यापारिक नेताओं ने आर्थिक मुद्दों से निपटने के लिए पीएम शरीफ की ओर से उठाए गए कदमों को सराहा लेकिन पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता के बारे में भी चिंता जताई।
भारत के साथ व्यापार शुरू करने का किया आग्रह – रिपोर्ट में कहा गया है कि कराची के व्यापारिक समुदाय ने प्रधानमंत्री शरीफ को अर्थव्यवस्था में बेहतरी के लिए राजनीतिक स्थिरता लाने पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने शरीफ से भारत के साथ व्यापार वार्ता शुरू करने को भी कहा। रिपोर्ट में कहा गया है कि आरिफ हबीब ग्रुप के प्रमुख आरिफ हबीब ने पीएम से कहा कि आपके कार्यभार संभालने के बाद उठाए कदमों के अच्छे नतीजे आए हैं। आईएमएफ पर प्रगति उनमें से एक है लेकिन मेरा सुझाव है कि आप कुछ और हाथ मिलाए। उनमें से एक भारत के साथ व्यापार को लेकर है, जिससे हमारी अर्थव्यवस्था को काफी फायदा होगा। साथ ही आपको जेल में बंद इमरान खान के साथ बातचीत करते हुए उनसे चीजों को ठीक करनाी चाहिए ताकि देश में एक स्थिरता दिखे।
पाकिस्तान का व्यापारिक समुदाय लगातार भारत के साथ ट्रेड शुरू करने पर जोर दे रहा है। हाल ही में पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने इस ओर कदम उठाने की भी बात कही थी। पाकिस्तान ने साल 2019 में भारत सरकार के जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा रद्द करने और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद व्यापारिक रिश्ते खत्म कर लिए थे। इसके बाद से भारत-पाकिस्तान में सीधा व्यापार नहीं है।