
इस्लामाबाद/लंदन: संकट में फंसे पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार को उनके कामकाज से मुक्त कर दिया गया है। बीमार चल रहे डार ने 3 महीने की छुट्टी मांगी थी जो कि उन्हें दे दी गई।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की एक अदालत ने पनामा पेपर लीक मामले में डार को भगौड़ा घोषित करार दिया है। डार लगभग एक महीना पहले लंदन पहुंचे थे और यहां हर्ली स्ट्रीट अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। नियमों के तहत डार अधिकतम 3 महीने तक अवकाश पर रह सकते हैं और उन्हें अगले साल 21 फरवरी तक कार्यभार संभालना होगा अन्यथा उन्हें इस पद से स्थायी तौर पर मुक्त किया जा सकता है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website