Monday , December 22 2025 1:02 PM
Home / News / पाकिस्तान : दो जहाज टकराने से 19 कंटेनर अरब सागर में बहे

पाकिस्तान : दो जहाज टकराने से 19 कंटेनर अरब सागर में बहे


इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कराची के बंदरगाह पर दो जहाज आपस में टकरा गए जिससे उनमें रखे 19 कंटेनर अरब सागर में समा गए। जिओ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, बंदरगाह से संबद्ध एक निजी टर्मिनल, साउथ एशिया पाकिस्तान टर्मिनल पर यह घटना उस समय हुई जब एक मालवाहक जहाज लंगर डालने के प्रयास में वहां खड़े दूसरे जहाज से टकरा गया।

इस टक्कर में डॉकयार्ड की दो बर्थ क्षतिग्रस्त हो गईं और कंटेनर गायब हो गए हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। दुर्घटना के बाद बंदरगाह पर कुछ घंटों के लिए परिचालन बंद रहा।