Friday , December 26 2025 8:46 AM
Home / News / पाकिस्तान ने फिर हिंदू मंदिर को बनाया गया निशाना, झुग्गी- झोंपियों समेत लगाई आग

पाकिस्तान ने फिर हिंदू मंदिर को बनाया गया निशाना, झुग्गी- झोंपियों समेत लगाई आग


पाकिस्तान में एक बार फिर से हिंदू मंदिर पर हमले की खबर सामने आ रही है। इसी तरह का एक नया मामला कराची से भी सामने आ रहा है जहां एक पुराने हिंदू मंदिर को नुकसान पहुंचाया गया है। मौके की तस्वीरों और वीडियो के मुताबिक कराची यूनीवर्सिटी में झुग्गी- झोपड़ियों के साथ हिंदू मंदिर को आग लगा दी गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक इसके पीछे भू माफिया और एसएचओ माछवानी का हाथ बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक इस झुग्गी में पिछले 30 सालों से कई गरीब हिंदू परिवार रह रहे हैं। इस दौरान एक तरफ जहां शरारती तत्वों द्वारा उसमें आग लगाई गई वहीं दूसरी तरफ पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले दागे गए। जिसमें दो लोगों के जख्मी होने की खबर है। वहीं आग लगाए जाने के बाद लोगों ने बताया कि जलाए गए मंदिर में मां शेरा वाली, भगवान भोले नाथ, भगवान श्री राम और हनुमान जी की मूर्तियां स्थापित थीं।
गुरुद्वारा रोरी साहिब पर कब्जा – इसके अलावा एक और नया मामला गुरुद्वारा रोरी साहिब से सामने आया है। जहां मुसलमानों द्वारा रोरी साहिब पर कब्जा किया गया है। पवित्र गुरुद्वारा रोरी साहिब की यह तस्वीरें और वीडियो पाकिस्तान के जिला-लाहौर के जहमान गांव के बाहर लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह पवित्र स्थान लाहौर से लगभग 25 किमी और पाक-भारत सीमा से 2-3 किमी दूर है।
वीडियो और तस्वीरों से पता चलता है कि ऐतिहासिक गुरुद्वारा खंडहर स्थिति में है और इसके आसपास की जमीन पर मुस्लिम गांवों ने कब्जा कर लिया है। पाक सिख इस गुरुद्वारे की मरम्मत करना चाहते हैं लेकिन दिलदार खान नाम के इस गांव के नंबरदार उन्हें धमकाते हैं और उन्हें गुरुद्वारे और उसके आसपास के रखरखाव का काम नहीं करने देते। गुरुद्वारे के सरोवरों पर भी मुसलमानों ने कब्जा कर लिया है और वे अपने जानवरों के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं।