Tuesday , December 23 2025 4:33 AM
Home / News / प्रतिबंधों के बीच अमरीका में पाक राजदूत की नियुक्ति को हरी झंडी

प्रतिबंधों के बीच अमरीका में पाक राजदूत की नियुक्ति को हरी झंडी


इस्लामाबादः पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के चलते अमरीका अगले कुछ दिनों में पाकिस्तानी राजनयिकों के आंदोलन पर सख्त प्रतिबंद लागू करने वाला है, जिसे देखते हुए पाकिस्तान ने इसी महीने वॉशिंगटन में नया राजदूत नियुक्त करने का फैसला किया है।

राजदूत अजाज अहमद चौधरी ने बुधवार को एक समाचार ब्रीफिंग में कहा कि दूतावास ने मंगलवार को नए राजदूत अली जहांगीर सिद्दीकी के लिए नया समझौता प्राप्त किया है, जिसके बाद वॉशिंगटन में उनकी नियुक्ति पक्की हो गई है। उन्होंने कहा कि अमरीकी राजधानी में अपनी कार्यों के निपटाने लिए छह सप्ताह के बजाय केवल तीन सप्ताह के समय के लिए अनुरोध किया है।

चौधरी इस्लामाबाद में नई अंतरिम सरकार बनने से दो दिन पहले 29 मई को अपने पद को छोड़ देंगे। सिद्दीकी अगले तीन महीनों तक रह सकते हैं, अगर आने वाली अंतरिम सरकार उन्हें रखने के लिए सहमत हो। कानूनी विशेषज्ञ का कहना है कि यह स्पष्ट नहीं है कि अंतरिम सरकार को ऐसी नियुक्तियां करने का अधिकार है या नहीं।

बता दें कि वॉशिंगटन में पाकिस्तान के नए राजदूत के रूप में अली जहांगीर सिद्दीकी की नियुक्ति को अमरीका सरकार की मंजूरी नहीं मिल पा रही थी, क्योंकि उनके नए कार्यभार को देश की विभिन्न अदालतों में चुनौती दी गई है। पाकिस्तान की संघीय सरकार ने मार्च में घोषणा की थी कि वह कराची के कारोबारी अली जहांगीर सिद्दीकी को अमरीका में पाकिस्तान का राजदूत नियुक्त करना चाहती है।