Sunday , December 21 2025 2:48 PM
Home / News / India / अफगानिस्तान में प्रवेश के लिए चीन का मोहरा बना पाकिस्तान : एयरफोर्स चीफ भदौरिया

अफगानिस्तान में प्रवेश के लिए चीन का मोहरा बना पाकिस्तान : एयरफोर्स चीफ भदौरिया


भारतीय वायु सेना के प्रमुख आरके भदौरिया ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान चीनी नीति में मोहरा बन रहा है और अमेरिकी सेनाओं के बाहर निकलने के बाद बीजिंग अफगानिस्तान में प्रवेश करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकता है। एक वेबिनार के दौरान लद्दाख में चीन की आक्रामकता के पीछे के उद्देश्यों को समझाते हुए एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने कहा कि चीन की नीति में पाकिस्तान तेजी से मोहरा बन गया है।

उन्होंने कहा, ‘सीपीईसी (चाइना पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर) से जुड़े कर्ज की वजह से आने वाले वक्त में उसकी सैन्य निर्भरता चीन पर और ज्यादा बढ़ जाएगी।’ वहीं अफगानिस्तान से अमेरिकी फौजों के जाने के बाद इस क्षेत्र में चीन के लिए पाकिस्तान के रास्ते के अलावा सीधे तौर पर भी दखल देने का रास्ता खुल गया है।
इस सबके जरिए चीन अपने प्रभाव को बढ़ाना चाह रहा है। इस साल लद्दाख में चीनी आक्रामकता पर, उन्होंने कहा कि चीन इस क्षेत्र पर हावी होने की कोशिश कर रहा है। भारत और चीन के बीच लद्दाख में नौ महीने से गतिरोध बना हुआ है।