Monday , December 22 2025 5:54 PM
Home / News / इस्लामी सहयोग संगठन का उपाध्यक्ष बना पाकिस्तान

इस्लामी सहयोग संगठन का उपाध्यक्ष बना पाकिस्तान


पाकिस्तान को मुस्लिम बहुलता वाले 57 देशों के प्रभावशाली समूह इस्लामी सहयोग संगठन (OIC ) के संसदीय संघ की आम सभा का उपाध्यक्ष चुना गया है। डॉन अखबार में कहा गया कि एक आधिकारिक घोषणा के मुताबिक मोरक्को के रबात में पाकिस्तान को OIC के सदस्य राष्ट्रों के संसदीय संघ (PUIC) की आम सभा का सोमवार को उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।