Friday , December 26 2025 2:59 AM
Home / News / भारत को अपने अस्तित्व के लिए खतरा मानता है पाकिस्तान, इसलिए परमाणु हथियार… टेंशन दे रहा अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट का दावा

भारत को अपने अस्तित्व के लिए खतरा मानता है पाकिस्तान, इसलिए परमाणु हथियार… टेंशन दे रहा अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट का दावा


पाकिस्तान अपने परमाणु शस्त्रागार का आधुनिकीकरण करते हुए उसमें तेजी से सुधार कर रहा है। पाकिस्तान को इसके लिए चीन जैसे विदेशी आपूर्तिकर्ताओं से लगातार मदद मिल रही है। अमेरिकी रक्षा खुफिया एजेंसी (डीआईए) ने 2025 के लिए अपनी विश्वव्यापी खतरा आकलन रिपोर्ट में ये दावा किया है। यह रिपोर्ट आने वाले वर्षों में पाकिस्तान की सैन्य योजनाओं के बारे में बात करती है। रिपोर्ट कहती है कि पाकिस्तान की कोशिश अपने परमाणु हथियारों को आधुनिक बनाने, सीमा पर भारत के साथ तनाव जारी रखने और चीन से सैन्य मदद लेने की है।
टीओआई के मुताबिक, ‘2025 वर्ल्ड थ्रेट असेसमेंट’ नाम से आई यह रिपोर्ट भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई के सीजफायर के बाद तैयार की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान की सेना अगले साल सीमा पर झड़प और परमाणु हथियारों को आधुनिक बनाने पर ध्यान देगी। रिपोर्ट में दक्षिण एशिया की सुरक्षा स्थिति को भी अस्थिर बताया गया है क्योंकि यहां आतंकी घटनाओं, पड़ोसी देशों के बीच अविश्वास और सैन्य हथियारों की होड़ लगी है।
भारत को अस्तित्व का खतरा मानता है पाक – अमेरिकी रक्षा खुफिया एजेंसी की ये रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान की सेना और सरकार भारत को अपने अस्तित्व के लिए खतरा मानती है। ऐसे में पाकिस्तान की ओर से भारत के पारंपरिक सैन्य संतुलन और परमाणु हथियारों के विकास सहित अपने सैन्य आधुनिकीकरण के प्रयास को जारी रखेगा। भारत के अलावा टीटीपी और बलूच विद्रोहियों के हमलों की वजह से भी पाकिस्तान अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने पर जोर देगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सीमित क्षेत्र के इस्तेमाल के लिए बैटलफील्ड परमाणु हथियार भी विकसित कर रहा है। ऐसे हथियार किसी सीमावर्ती संघर्ष में विनाशकारी होते हैं। पाकिस्तान को अपने परमाणु हथियारों को आधुनिक बनाने में चीन के अलावा तुर्की, हांगकांग, सिंगापुर से भी गैरजाहिरा तरीके से मदद मिल रहीा है। यह नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय नियमों के विरुद्ध सीक्रेट तरीके से चल रहा है।