
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अब युद्ध की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। पाकिस्तान ने भारत के ऊपर फतेह- 1 मिसाइल दागी है। वहीं भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कई अहम एयरबेस को निशाना बनाया है। इस बीच आइए दोनों की मिसाइल क्षमता के बारे में जानते हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष तेज हो गया है। शुक्रवार देर रात पाकिस्तान ने इंडियन एयरफोर्स के अग्रिम ठिकानों और शहरों को निशाना बनाते हुए ड्रोन से हमला बोला, जिसे भारतीय बलों ने पूरी तरह नाकाम कर दिया। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के रावलपिंडी समेत कई अहम एयरबेस को टारगेट किया। रिपोर्ट है कि पाकिस्तान ने फतेह-1 मिसाइल से हमला किया है, जिसे भारत ने आसमान में ही तबाह कर दिया। फतेह-1 मिसाइल पाकिस्तान के पूर्ण प्रतिरोध का हिस्सा है। भारत ने भी अपनी मिसाइलों का तैयार कर रखा है, जिसका एक छोटा नजारा उसने 6-7 मई की रात को दिखाया, जब उसने पाकिस्तान और पीओके में बेहद ही सफल हमला करते हुए आतंकियों के 9 अड्डों को तबाह कर दिया। आइए भारत और पाकिस्तान की मिसाइल क्षमता पर नजर डालते हैं।
शाहीन 3: पाकिस्तान की सबसे लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल है। इसका परीक्षण 2015 में किया गया था। इसकी रेंज 2750 किलोमीटर है, जिसका मतलब है कि यह भारत के किसी भी हिस्से तक पहुंच सकती है।
शाहीन 2- शाहीन सीरीज की इस मिसाइल की रेंज 1500 से 2000 किलोमीटर की दूरी तक हमला कर सकती है। वहीं, शाहीन 1 मिसाइल 750 से 900 किलोमीटर की दूरी तक लक्ष्य को निशाना बना सकती है।
अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम पर काम कर रहा है। इस कार्यक्रम के चलते अमेरिका ने पाकिस्तानी मिसाइल कार्यक्रम से जुड़ी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया था।
Home / News / फतेह-1 दागकर पाकिस्तान ने पार कर दीं हदें, भारतीय मिसाइलों और एटम बम के सामने कहीं नहीं ठहरता दुश्मन, जानें ताकत
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website