Friday , July 25 2025 8:55 PM
Home / News / अमरीका की दो टूक, आतंकी समूहों के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए पाक

अमरीका की दो टूक, आतंकी समूहों के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए पाक


वॉशिंगटन: अमरीका ने मंगलवार को दो टूक कहा कि यदि पाकिस्तान को अरबों डॉलर की अमरीकी सहायता पाते रहना है तो उसे हक्कानी नैटवर्क सहित विभिन्न आतंकवादी संगठनों के विरुद्ध निर्णायक कदम उठाते हुए कड़ी कार्रवाई करनी ही होगी।

अमरीकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन के प्रवक्ता कर्नल रॉब मैनिंग ने कहा कि हमारी अपेक्षाएं सीधी और स्पष्ट हैं। तालिबान और हक्कानी नैटवर्क व उनके नेतृत्व को अपना अभियान चलाने और पाकिस्तानी जमीन के सुरक्षित शरणस्थली के रूप में इस्तेमाल पर तुरंत रोक लगनी चाहिए। मैनिंग ने कहा कि अमरीका ने पाकिस्तान को इस संबंधी खास और ठोस कदम उठाने की सलाह दी है।