Tuesday , February 11 2025 7:12 AM
Home / Sports / पाकिस्तान विश्व रिकार्ड बनाने से चूका, रोमांचक मैच में आस्ट्रेलिया ने मारी बाजी

पाकिस्तान विश्व रिकार्ड बनाने से चूका, रोमांचक मैच में आस्ट्रेलिया ने मारी बाजी

4
ब्रिस्बेन: आस्ट्रेलिया ने आज यहां पाकिस्तान को विश्व रिकार्ड से बनाने से रोका और बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंचे पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में केवल 39 रन से जीत दर्ज करके तीन मैचों की श्रृंखला में शुरूआती बढ़त हासिल करने के साथ ही ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर 28 वर्षों से चला आ रहा अपना अजेय अभियान भी बरकरार रखा। पाकिस्तान के सामने जीत के लिये 490 रन का रिकार्ड लक्ष्य था लेकिन असद शफीक की 137 रन की साहसिक पारी और निचले क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान के बावजूद उसकी टीम खेल के पांचवें और अंतिम दिन आज यहां 450 रन पर बनाकर आउट हो गयी।

आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने यासिर शाह (33) को रन आउट करके पाकिस्तान के साहसिक प्रयास को विश्व रिकार्ड में नहीं बदलने दिया। स्मिथ ने बाद में स्वीकार किया कि पाकिस्तान जिस तरह से लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा था उससे वह काफी तनाव में आ गये थे। स्मिथ ने कहा, ‘‘मुझे लगा कि मैं अपनी उंगलियों के सारे नाखून चबा जाउंगा। एक बेहतरीन क्रिकेट मैच। जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की इससे काफी श्रेय उन्हें जाता है। लेकिन हमारे गेंदबाजों ने भी हार नहीं मानी। ’’

टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकार्ड वेस्टइंडीज के नाम पर है। उसने 2003 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ ही एंटीगा में 418 रन का लक्ष्य हासिल किया था और शफीक की पारी से पाकिस्तान इस रिकार्ड को तोडऩे की स्थिति में दिख रहा था लेकिन वह यासिर के रन आउट होने कुछ देर पहले आउट हो गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *