
डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा है कि नॉर्थ कोरिया, रूस,पाकिस्तान और चीन ऐसे देश हैं, जो चुपचाप परमाणु परीक्षण कर रहे हैं। ट्रंप के इस दावे ने दुनिया में हलचल मचा दी है।
पाकिस्तान ने सीक्रेट तरीके से परमाणु हथियारों का परीक्षण करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे को खारिज किया है। एक वरिष्ठ पाकिस्तानी अधिकारी ने सीबीएस न्यूज से कहा है कि उनका देश परमाणु परीक्षण फिर से शुरू करने वाला पहला देश नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान परमाणु परीक्षण करने वाला पहला देश नहीं था और हम यह भरोसा दिला सकते हैं कि परमाणु परीक्षण फिर से शुरू करने वाला पहला देश भी पाकिस्तान नहीं होगा।
सीबीएस न्यूज ने एक वरिष्ठ पाकिस्तानी अधिकारी से सवाल किया था कि डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे में कितनी सच्चाई है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उत्तर कोरिया पाकिस्तान, रूस और चीन ने हालिया दिनों में परमाणु हथियारों के परीक्षण किए हैं। ये परीक्षण भूकंप के झटके आने की वजह भी बने हैं। इस पर पाक अफसर ने कहा कि उनका देश नियमों के खिलाफ जाकर कोई परीक्षण नहीं करेगा।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website