
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने सोमवार को देशवासियों से गंभीर होने और कोविड-19 पाबंदियों का पालन करने की अपील की। पाकिस्तान फिलहाल महामारी की चौथी लहर से जूझ रहा है और बीते 24 घंटे में देश में संक्रमण के 3,752 नए मामले सामने आए हैं। बीते दो महीने से भी अधिक समय बाद एक दिन में सबसे अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं।
पाकिस्तान में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस : स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बीती रात 32 और लोगों की मौत की खबर मिलने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 23,048 हो गई। देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,008,446 है। नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर के अनुसार, 21 मई के बाद एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 3,752 नए मामले सामने आए हैं। उस दिन 4,007 सामने आए थे। देश में संक्रमण दर भी 19 मई के बाद सबसे अधिक है। उस दिन यह 8.23 प्रतिशत थी।
पाक राष्ट्रपति ने लोगों को चेतावनी दी : राष्ट्रपति अल्वी ने स्थिति को खतरनाक बताते हुए, लोगों से कोविड के दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘खतरनाक। कल 3,752 लोग संक्रमित मिले। पाकिस्तान की जनता गंभीर हो जाइए। ईद के बाद मामले बढ़े हैं। मैं इसकी उम्मीद कर रहा था और इसके बारे में चेतावनी दे रहा था क्योंकि मैंने सड़कों, बाजारों, शादियों और मस्जिदों में लापरवाही देखी है। आइए, मिलकर काम करें। एसओपी का पालन करें। हाथ धोएं, मास्क लगाएं और सामाजिक दूरी बनाए रखें।’
बिना वैक्सीन हवाई सफर पर रोक : पाकिस्तान में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने बिना वैक्सीन लगवाए लोगों की हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस आदेश के बाद घरेलू एयरलाइन कंपनियां केवल उन्हीं यात्रियों को विमान में चढ़ने देंगी, जिन्हें वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगी हो। ऐसा माना जा रहा है कि इस फैसले से पाकिस्तानी घरेलू एयरलाइनों को घाटे का सामना करना पड़ेगा।
सिंध सरकार बंद करेगी लोगों की सिम : पाकिस्तान की सिंध प्रांत की सरकार ने कहा कि जो लोग एक हफ्ते के भीतर कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे उनके मोबाइल फोन के सिम को बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए प्रांतीय सरकार ने इमरान खान सरकार और पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) से संपर्क करने का फैसला किया है। सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने पाकिस्तान में कोरोना वायरस को लेकर गठित नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (NCOC) से गुजारिश की है कि वे पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण से इस मुद्दे पर बातचीत करें।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website