पाकिस्तान के एक मंत्री ख्वाजा असद के बयान ने मुल्क में हलचल पैदा कर दी है। ख्वाजा असद ने कहा है कि हमारी आर्थिक हालत बेहद खस्ता है और मुल्क दिवालिया हो चुका है। असद के बयान के बाद पाकिस्तान में ये भी कहा जा रहा है कि देश अब टूटने की कगार पर है। इसी मुद्दे को लेकर पाकिस्तान के यूट्यूबर सुहेब चौधरी ने आम लोगों से बात की है। उनके चैनल रियल एंटरटेनमेंट से बात करते हुए पाकिस्तान के लोगों ने इस बीत को माना कि देश की आर्थिक हालत खराब है और इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि मुल्क टूट जाए।
मिमिक्री आर्टिस्ट और बॉलीवुड एक्टर्स की आवाजें निकालने वाले हाजी सकलैन ने सुहेब से कहा, “मुझे मुल्क के चार टुकड़ होते हुए साफ-साफ नजर आ रहे हैं। सकलैन ने फिल्म करण-अर्जुन का डॉयलॉग बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान तो गयो, हम सबको यहां से भागना ही पड़ेगा। हमारे मिनिस्टर ख्वाजा अहमद ठीक कह रहे हैं कि देश की हालत पतली है। वो सरकार में बैठे हैं और उनको हकीकत मालूम है।” उन्होंने कहा कि जो कुछ हो रहा है, उसके पीछे फौज है। फौज की वजह से ये हालत हुई है। पाकिस्तान डूबते हुए सबको नजर आ रहा है लेकिन बचाना कोई नहीं चाहता है। सच्चाई तो ये है कि पाकिस्तान को अमेरिका चला रहा है, हम लगातार उसके कर्ज में दबे हुए हैं।
Home / News / पाकिस्तान तो गया, चार टुकड़ों में टूटेगा… अर्थव्यवस्था पर मंत्री के बयान के बाद पकिस्तानी जनता ने जमकर निकाली भड़ास