
रहीम यार खान एयरबेस के लिए आठवीं बार नोटम जारी करने का मतलब है कि पाकिस्तान अपने रनवे की मरम्मत सही से नही करवा पा रहा है। एविएशन एक्सपर्ट्स का कहना है आधुनिक टेक्नोलॉजी होने के बावजूद रनवे का पूरी तरह से रिपेयर ना होना आश्चर्यजनक है। ऐसा करने में 2-3 हफ्ते लगते हैं।
भारतीय वायुसेना ने ब्रह्मोस और स्कैल्प मिसाइलों से पाकिस्तान के एयरबेस पर ऐसी तबाही मचाई कि पाकिस्तान उनकी मरम्मत करवाने में परेशान हैं। साधारणतया किसी एयरबेस के रनवे को फिर से मरम्मत करवाने में ज्यादा से ज्यादा दो हफ्तों का वक्त लगता है, लेकिन पाकिस्तान तीन महीने के बाद भी ऐसा नहीं करवा पाया है। पाकिस्तान के रहीम यार खान एयरबेस, जिसका नाम शेख जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, वो अभी भी बेकार पड़ा हुआ है। भारतीय वायुसेना ने इस एयरबेस के रनवे को ब्रह्मोस मिसाइल से उड़ा दिया था। इसके बाद से रहीम यार खान एयरबेस के लिए आठवीं बार नोटम जारी किया गया है।
ओपन सोर्स इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक आठ बार NOTAM (Notice to Airmen) जारी किए गए हैं। इनमें से प्रत्येक NOTAM में रनवे की स्थिति और मरम्मत की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई है। पहला NOTAM 10 मई 2025 को ही जारी किया गया था, जिसमें रनवे को एक हफ्ते के लिए फ्लाइटों के ऑपरेशन के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इसके बाद पाकिस्तान ने 4 जुलाई, 18 जुलाई, 5 अगस्त, 15 अगस्त और 22 अगस्त को नए NOTAM जारी किए, जिनमें रनवे की स्थिति को अपडेट किया गया। आखिरी NOTAM 5 सितंबर 2025 को जारी किया गया है, जिसमें रनवे को 12 सितंबर 2025 तक बंद रखने की घोषणा की गई है।
Home / News / ब्रह्मोस से तबाह रहीम यार खान एयरबेस की मरम्मत में पाकिस्तान के छूटे पसीने, 8वीं बार NOTAM जारी, नूर खान में चल रहा काम
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website