Saturday , December 27 2025 12:24 AM
Home / News / भारत के साथ व्यापार शुरू करने को यूं ही नहीं राजी हो रहा पाकिस्तान, घुटनों पर आया जिन्ना का देश

भारत के साथ व्यापार शुरू करने को यूं ही नहीं राजी हो रहा पाकिस्तान, घुटनों पर आया जिन्ना का देश


भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में एक बड़ा डेवलपमेंट देखने को मिला है। पाकिस्तान की नई सरकार भारत के साथ व्यापार खोलने पर विचार कर रही है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत से व्यापार शुरू करने की इच्छा जताई। 2019 में भारत ने जम्मू-कश्मीर के अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया था। इसके बाद से ही पाकिस्तान ने भारत से व्यापार बंद कर दिया। लेकिन इसका सबसे ज्यादा नुकसान पाकिस्तानी व्यापारियों को हुआ। पाकिस्तान के व्यापारी एक बड़ी मार्केट का फायदा नहीं ले पा रहे हैं।
ब्रुसेल्स में परमाणु ऊर्जा शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद लंदन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डार ने भारत के साथ व्यापार खोलने पर टिप्पणी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के व्यापारी भारत से बिजनेस करने को उत्सुक हैं। इसके अलावा कहा कि हम अपने पड़ोसियों को नहीं बदल सकते। एक सवाल के जवाब में डार ने कहा, ‘हम भारत के साथ व्यापार करने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।’ कई एक्सपर्ट्स पहले भी कहते रहे हैं कि पाकिस्तान को भारत से व्यापार करना चाहिए।
पाकिस्तान में अभी भी जाता है सामान – डार ने कहा कि शहबाज शरीफ की 16 महीने की सरकार ने पाकिस्तान को आर्थिक पतन से बचाया। इसके अलावा कहा कि पिछली सरकार ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया। उन्होंने कहा कि पिछले साल पाकिस्तान के व्यापारियों ने भारत के साथ ट्रेड खोलने को कहा था। व्यापारियों का कहना था कि भारत से सामान अभी भी पाकिस्तान में आता है। यह सिंगापुर और दुबई से होकर पाकिस्तान पहुंचता है, जो काफी महंगा पड़ता है। हालांकि डार ने साफ कहा कि वह व्यापार खोलने को लेकर हां या न में जवाब नहीं दे सकते।
भारत से बिजनेस की उठती रही है मांग – पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। हर बार पाकिस्तान को आईएमएफ के सामने कर्ज के लिए जाना पड़ता है। लेकिन कई पाकिस्तानी एक्सपर्ट कहते रहे हैं कि अगर पाकिस्तान को अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारना है तो भारत से व्यापार शुरू करना चाहिए। भारत से सामान को सस्ते में खरीदा जा सकता है। वहीं भारत एक बड़ी मार्केट है, जिसका फायदा पाकिस्तान पड़ोसी होने के बावजूद नहीं ले पा रहा। पाकिस्तान के निशत ग्रुप के चेयरमैन मियां मोहम्मद मनशा ने पिछले साल कहा था कि अगर चीन-भारत सीमा विवाद के बावजूद व्यापार कर सकते हैं, तो भारत-पाकिस्तान को भी व्यापार करना चाहिए।