कोलंबो: पाकिस्तान के दो नौसैनिक जहाज 5 दिवसीय सदभावना यात्रा पर श्रीलंका में हैं। यह दोनों देशों के बीच मजबूत राजनीतिक, कूटनीतिक और रक्षा संबंधों का संकेत देता है। पीएमएसएस दाश्त और पीएनएस जुल्फिकार क्रमश: तीन और चार मई को यहां पहुंचे।
पाकिस्तान उच्चायोग ने एक बयान में कहा,‘‘पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच निकट मैत्रीपूर्ण संबंध हैं जो समय- समय पर प्रदर्शित होता आया है।’’ इसने कहा कि यह दोनों देशों के बीच एक मजबूत राजनीतिक, कूटनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और रक्षा संबंधों को जाहिर करता है।