Wednesday , November 26 2025 4:47 PM
Home / News / भारतीय नौसेना की ताकत देख घबराया पाकिस्तान, स्वदेशी एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल का किया परीक्षण

भारतीय नौसेना की ताकत देख घबराया पाकिस्तान, स्वदेशी एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल का किया परीक्षण


पाकिस्तान ने सोमवार को स्वदेशी एंटी शिप मिसाइल का परीक्षण किया है। इस परीक्षण की जानकारी पाकिस्तानी नौसेना ने दी है। उसने कहा है कि यह मिसाइल परीक्षण कामयाब रहा है और मिसाइल हर पैमाने पर खरी उतरी है। उसने बताया है कि यह मिसाइल जमीनी लक्ष्यों के अलावा समुद्र में भी मार कर सकती है।
पाकिस्तानी नौसेना ने सोमवार को स्वदेशी एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। नौसेना ने दावा किया कि यह परीक्षण सफल रहा और मिसाइल ने अपने सभी मिशन लक्ष्यों को हासिल किया। पाकिस्तान ने मिसाइल के बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। इसके बावजूद माना जा रहा है कि इस मिसाइल को खासतौर पर अरब सागर में भारत से बढ़ते खतरों को देखते हुए विकसित किया गया है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान तेजी से अपनी नौसेना को आधुनिक भी बना रहा है, जिसमें तुर्की और चीन उसकी मदद कर रहे हैं।
पाकिस्तानी नौसेना ने क्या कहा – पाकिस्तानी नौसेना के एक बयान में कहा गया, “पाकिस्तानी नौसेना ने स्वदेशी रूप से विकसित शिप-लॉन्च एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल का सफल टेस्ट किया। यह वेपन सिस्टम समुद्र के साथ-साथ जमीनी टारगेट को भी बहुत सटीकता से भेद सकता है।” इसमें कहा गया कि यह सिस्टम स्टेट-ऑफ-द-आर्ट गाइडेंस से लैस है और इसमें एडवांस्ड मैन्यूवरेबिलिटी फीचर्स हैं। इस फ्लाइट टेस्ट को नेवी चीफ, एडमिरल नवीद अशरफ, साइंटिस्ट और इंजीनियर्स ने देखा।