
पाकिस्तान ने तालिबान सरकार से चीनी नागरिकों पर हमले के लिए जिम्मेदार टीटीपी कमांडरों को गिरफ्तार करने की मांग की है। मार्च महीने में पाकिस्तान के केपीके प्रांत में हुए आत्मघाती हमले में 5 चीनी इंजीनियरों की मौत हो गई थी। पाकिस्तान ने टीटीपी पर इस हमले का आरोप लगाया है।
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार से मांग की है कि वह चीनी नागरिकों पर हमले के जिम्मेदार आतंकी संगठन टीटीपी के कमांडरों को गिरफ्तार करके उसे सौंप दे। पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम मांग करते हैं कि अंतरिम तालिबान सरकार टीटीपी के प्रमुख नूर वली महसूद समेत सभी नेताओं को गिरफ्तार करे और उन्हें पाकिस्तान को सौंप दे, ताकि दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखे जा सकें।’ पाकिस्तानी गृह मंत्री के साथ वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी भी मौजूद थे। बीते मार्च में पाकिस्तान के बेशम में हुए आत्मघाती हमले में 5 चीनी नागरिकों समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी। अपने नागरिकों पर हमले के बाद से चीन पाकिस्तान से नाराज चल रहा है और उसने दोषियों पर कार्रवाई के लिए इस्लामाबाद पर दबाव बनाया हुआ है।
26 मार्च को चीनी इंजीनियरों को ले जा रहा एक काफिला खैबर पख्तूनख्वा के अपर कोहिस्तान जिले में स्थित दासू हाइड्रोपावर में अपने कैंप की ओर जा रहा था। इसी दौरान कराकोरम हाईवे पर लाहौर नाला के पास विस्फोटकों से लदी गाड़ी ने काफिले के वाहन को टक्कर मार दी थी। इस आत्मघाती हमले में 5 चीनी इंजीनियरों की मौत हो गई थी। इसके अलावा चीनी इंजीनियरों की गाड़ी को चला रहा पाकिस्तानी ड्राइवर भी मारा गया था।
तालिबान पर टीटीपी को संरक्षण का आरोप – इस्लामाबाद लंबे समय समय से काबुल की तालिबान सरकार पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) आतंकवादियों को संरक्षण देने का आरोप लगाता आया है। पाकिस्तान का कहना है कि टीटीपी आतंकी हमला करके फिर अफगानिस्तान में भाग जाते हैं। हालांकि, अफगानिस्तान तालिबान ने इन आरोपों से इनकार किया है कि टीटीपी आतंकी उसकी जमीन से कार्रवाई कर रहे हैं।
पाकिस्तानी गृह मंत्री नकवी ने कहा कि बेशम में चीनी नागरिकों पर हमले के पीछे टीटीपी का हाथ था और इसमें शामिल आतंकवादियों को पकड़ लिया गया है। उन्होंने खुलासा किया कि चीनी इंजीनियरों को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले की साजिश टीटीपी आतंकियों ने रची थी। इसे अफगानिस्तान से ऑपरेट किया गया था, जिसके ‘हमारे पास अकाट्य सबूत हैं।’
Home / News / तालिबान से गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, टीटीपी के आतंकी कमांडरों को गिरफ्तार करने की मांग, चीन से दोस्ती के लिए अफगानिस्तान को बताया सबसे बड़ा खतरा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website