भारत के सुप्रीम कोर्ट के आर्टिकल 370 पर हाल ही में दिए गए फैसले पर पाकिस्तान ने एक बार फिर से भड़ास निकाली है। पाकिस्तान के बौखलाए केयरटेकर पीएम अनवारुल हक काकर ने कहा है कि पहले भारत की सरकार और अब उनके सुप्रीम कोर्ट ने जो किया है, उससे उनका असली चेहरा दुनिया के सामने आ गया है। उन्होंने दावा किया कि भारत खुद को सबसे बड़ी लोकतांत्रिक व्यवस्था कहता है लेकिन काम तानाशाही के कर रहा है। उन्होंने जहर उगलते हुए कहा कि भारत को सबसे बड़ा लोकतंत्र नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा पाखंड़ी मुल्क कहा जाना चाहिए।
अनवारुल हक काकर गुरुवार को पीओके की असेंबली में पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपने संबोधन में ज्यादातर समय लगातार आर्टिकल 370, कश्मीर की कथित आजादी और कश्मीर को लेकर भारत के रुख पर बात की। पाकिस्तानी पीएम काकर ने कहा कि कश्मीर के लोगों के समर्थन करने के लिए पाकिस्तान की दृढ़ प्रतिबद्धता को हम फिर से दोहराते हैं।
भारत ने इंटरनेशनल कानून को भी तोड़ा: काकर – पाक पीएम काकर ने कहा कि 5 अगस्त, 2019 को भारत सरकार ने जिस तरह एकतरफा तरीके से 370 को खत्म किया, वो अंतरराष्ट्रीय प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है। अब उनका सुप्रीम कोर्ट इसे जायज ठहरा रहा है। हक ने कहा कि भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के तहत अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों से मुक्त नहीं क्या सकता है। उन्होंने दावा किया कि भारत की सरकार अपने संविधान और इंटरनेशनल कानून, दोनों को तोड़ रही है। काकर ने कहा कि जम्मू और कश्मीर किसी का घरेलू मामला नहीं है, ये एक अंतरराष्ट्रीय विवाद है। इसमें भारत की सरकार और न्यायपालिका को दूसरे पक्ष यानी कश्मीरी लोगों और पाकिस्तान की सुने बिना एकतरफा कार्रवाई करने का अधिकार नहीं है।
Home / News / आर्टिकल 370 पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की खीज आई सामने, पीओके की विधानसभा में पहुंचकर निकाली भड़ास