
पहलगाम हमले के बाद भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने एक भड़काऊ कदम उठाया है। जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान कुछ ही समय में मिसाइल टेस्ट कर सकता है। पाकिस्तान के मिसाइल टेस्ट की तैयारी के बीच भारत ने अपना मिग 29 से लैस एयरक्राफ्ट कैरियर अरब सागर में भेज दिया है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के ऐक्शन के डर से पाकिस्तान घबराया हुआ है। पाकिस्तान को भारत की तरफ से जवाबी कार्रवाई का डर सता है। आतंकी हमले के तत्काल बाद पाकिस्तान ने अपनी वायुसेना को अलर्ट कर दिया था। पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों की असामान्य गतिविधियां सामने आई थी, जिसमें कथित तौर पर भारतीय सीमा के पास अवाक्स विमान उड़ाना भी शामिल था। इस बीच पाकिस्तान ने एक और भड़काऊ कदम उठाया है। पाकिस्तान अब एक नया मिसाइल टेस्ट करना जा रहा है। इस मिसाइल की रेंज 480 किलोमीटर बताई जा रही है।
अरब सागर क्षेत्र नो फ्लाई जोन – पाकिस्तान ने मिसाइल टेस्ट का फैसला ऐसे समय में किया है, जब पहलगाम हमले को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव तेजी से बढ़ रहा है। डेमियन साइमन नामक सोशल मीडिया अकाउंट पर दी गई जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान अपना मिसाइल टेस्ट 24 से 25 अप्रैल के बीच कर सकता है। पाकिस्तान ने अरब सागर में नो फ्लाई जोन जारी किया है और लाइव फायर की चेतावनी दी है। नाविकों को भी इस क्षेत्र से दूर रहने की चेतावनी दी गई है।
भारत का एयरक्राफ्ट कैरियर भी मौजूद – इस बीच सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों में अरब सागर में भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत की मौजूदगी दिखाई दी है। मिग-29 लड़ाकू एयरक्राफ्ट से लैस इंडियन नेवी का एयरक्राफ्ट कैरियर करवार तट के पास अरब सागर क्षेत्र में चलता दिखाई दे रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान संभवतः अरब सागर के उसी क्षेत्र में मिसाइल परीक्षण करने वाला है, जहां भारतीय विमानवाहक पोत विक्रांत वर्तमान में तैनात है।
खौफ में पाकिस्तानी सैन्य नेतृत्व – पाकिस्तान का मिसाइल परीक्षण उसके सैन्य नेतृत्व की घबराहट को और हताशा को दिखलाता है। पाकिस्तान अपने लोगों को संकेत दे रहा है कि वह जमीन, समुद्र या हवा से होने वाले हमले का जवाब देने के लिए तैयार हैं। लेकिन असल में पाकिस्तानी सैन्य और नागरिक नेतृत्व भारत के ऐक्शन से घबराया हुआ है। इसके पहले बुधवार को भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान के साथ सिंध जल संधि को स्थगित कर दिया था। भारत के इस फैसले से पाकिस्तान में तबाही तय मानी जा रही है, क्योंकि संधि के तहत पाकिस्तान को भारत से तीन नदियों पानी मिलता था। ये पानी पाकिस्तान की जीवनरेखा है। फैसले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है।
Home / News / भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान का भड़काऊ कदम, करने जा रहा मिसाइल टेस्ट, अरब सागर में बढ़ा मिग-29 से लैस इंडियन एयरक्राफ्ट कैरियर
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website